Not Yet

Saturday, May 13, 2017

हमारे देश में आरक्षण प्रणाली

(यह मत समझना कि ब्राह्मण होने के कारण मैं आरक्षण प्रणाली का विरोध लिखूंगा, मैं तो इस पोस्ट में केवल विश्लेषण करूँगा|)

इस पोस्ट को देखने से पहले मेरी यह पोस्ट अवश्य देखे: हर भारतीय नागरिक यहाँ का मूल निवासी है..............

आरक्षण या अनामत क्यों दिया गया है?

- जिससे हर जाति का विकास हो और हमारे समाज में जो अस्पृश्यता की कुप्रथा आ गई थी उसका निर्मूलन हो|

क्या सचमुच अस्पृश्यता आ चुकी थी?

- नहीं, अस्पृश्यता का भारत की आर्य संस्कृति से कोई लेना देना नहीं है| अस्पृश्यता अंग्रेजो की "बाँटो और राज करो" निति का परिणाम है|
अंग्रेजो से पहले भारत में हर मनुष्य को एक जैसा माना जाता था|

क्या सचमुच आरक्षण प्रणाली सबका विकास कर रही है?

- हर राज्य में इसका अलग अलग जवाब है| जहाँ पर मेरिट के कट-ऑफ़ में बहुत बड़ा अंतर देखने को मिलता है, वहां इसका जवाब नहीं है| और जहाँ पर मेरिट के कट-ऑफ़ में अंतर छोटा देखने को मिलता है| वहां इसका जवाब हां है|

यदि शिक्षा सामान रूप से हर जाति के पास पहुंचेगी, तो ही इस प्रणाली का फायदा है| यदि अनुसूचित और पिछड़े वर्गों के पास पर्याप्त शिक्षा नहीं पहुंचेगी, तो कट-ऑफ़ में अंतर ज्यादा देखने को मिलेगा और आरक्षण प्रणाली फेल हो जाएगी|

आज कल आरक्षण का प्रतिशत किसी भी जाति-वर्ग के कुल आबादी पर आधारित होता है और वह भी पूरे देश में| जिन जातियों को आरक्षण का लाभ मिला है, उसकी आबादी भारत की कुल आबादी का ७०% है| फिर भी शिक्षा के आभाव में उनका ठीक तरीके से विकास नहीं होता|

ऐसी परिस्थिति में नई आरक्षण प्रणाली की जरूरत है:

आरक्षण का प्रतिशत किसी भी जाति-वर्ग के कक्षा 10 पास कर चुके बेरोजगार की आबादी पर आधारित होना चाहिए और वह भी जिसके लिए भर्ती करनी है उसीकी सीमा के लिए|

इससे शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा और हर जाति-वर्ग के नागरिक खुद के ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियो को कम से कम 10 पास करने के लिए प्रेरित करेंगे और आरक्षण प्रणाली का मूलभूत हेतु सिद्ध होगा|

No comments:

Post a Comment